🕒 Published 1 month ago (1:17 PM)
इंग्लैंड, लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 85 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया । पहले दिन के खेल समाप्ति पर कप्तान शुभमन गिल 127 और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 क्रीज पर मौजूद थे। चौथे विकेट की साझेदारी में दोनों कप्तान उपकप्तान दोनों ने 130 रन जोड़े।
भारत की शुरूआत अच्छी रही
टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरूआत दी । दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े । राहुल 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे । कार्स ने राहुल का विकेट लिया ।
साई बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे
लंच के बाद भारत को एक ओर झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा। साई बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। फिर इंग्लैंड को तीसरी सफलता यशस्वी जायसवाल के विकेट के रूप में मिली । जायसवाल को बेन स्टोक्स ने 101 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल और पंत ने पारी को संभाला और पहले दिन के मैच समाप्ति तक दोनों ही क्रीज पर जमे रहे और स्कोर 359 तक ले गए।