Home » Blogs » IND vs ENG 1st Test 2025 : England ने टॉस जीतकर India को बल्लेबाजी का न्योता दिया

IND vs ENG 1st Test 2025 : England ने टॉस जीतकर India को बल्लेबाजी का न्योता दिया

लीड्स ,नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आरंभ हो चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैत लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में 3 तेज गेंदबाज मैदान में उतारे हैं । साथ ही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।

इंग्लैंड ने जीता टॉस गेंदबाजी चुनी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया । सुदर्शन तीसरे नंबर पर और करुण छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।

केएल-यशस्वी ने की ओपनिंग

मैच की पहली पारी की ओपनिंग केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की । इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी कुछ मैचों में ओपनिंग की थी। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद यशस्वी की जगह केएल ने ली है। भारत इस मैच में यशस्वी, केएल, सुदर्शन, गिल, ऋषभ पंत और करुण नायर के रूप में छह विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरा है।

कुलदीप को नहीं मिला मौका

भारत इस मैच में दो ऑलराउंडरों के साथ उतरा है। रवींद्र जडेजा और शार्दुल । स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में मौका नहीं मिला है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top