🕒 Published 4 months ago (3:10 PM)
डेस्क । 15 अप्रैल 2025। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। लेकिन इस दौरे को लेकर सबसे बड़ी चर्चा खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर हो रही है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। वहीं, वनडे कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया है।
दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी, लेकिन सितारों की गैरमौजूदगी संभव
टीम इंडिया 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी, जिसके बाद 17 से 23 अगस्त के बीच तीन वनडे और फिर 26 से 31 अगस्त के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे के मुकाबले मीरपुर और चटगांव में होंगे, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत चटगांव से होगी। लेकिन इस दौरे से पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेलने के चलते कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने की संभावना
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में व्यस्त रहेंगे और थकावट को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की वनडे सीरीज में भागीदारी भी संदिग्ध मानी जा रही है, लेकिन इनकी टी20 में वापसी संभव है।
क्या रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कप्तान?
रोहित शर्मा अभी भी भारत की वनडे टीम के आधिकारिक कप्तान हैं, लेकिन उनके टेस्ट करियर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगर वे इंग्लैंड के टेस्ट दौरे का हिस्सा नहीं बनते, तो बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें वनडे में खेलते देखा जा सकता है। हालांकि आईपीएल में जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी के बाद यह भी संभव है कि आने वाले समय में टीम इंडिया के नेतृत्व में बदलाव हो।
टी20 सीरीज में नजर आएंगे युवा चेहरे
टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं। इसके साथ ही यह पहली बार होगा जब भारत बांग्लादेश की जमीन पर कोई टी20 सीरीज खेलेगा। पिछली बार भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 2024 में भारत में हुई थी, जिसमें बांग्लादेश ने 3-0 से चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।
कौन-कौन हो सकते हैं टीम का हिस्सा?
वनडे टीम में हार्दिक पंड्या को कप्तानी दी जा सकती है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव की भी वापसी संभव है। अन्य संभावित खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और नीतिश रेड्डी जैसे नाम शामिल हैं।
टीम इंडिया का शेड्यूल
वनडे सीरीज:
17 अगस्त – पहला वनडे (मीरपुर)
20 अगस्त – दूसरा वनडे (मीरपुर)
23 अगस्त – तीसरा वनडे (चटगांव)
टी20 सीरीज:
26 अगस्त – पहला टी20 (चटगांव)
29 अगस्त – दूसरा टी20 (मीरपुर)
31 अगस्त – तीसरा टी20 (मीरपुर)
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया नए चेहरों के साथ उतर सकती है, जो भविष्य की रणनीति के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा ब्रिगेड इस मौके को कितना भुना पाती है।