राहुल गांधी बोले : यदि 15 सीटों पर धांधली नहीं होती मोदी PM नहीं होते, केंद्र सरकार ने अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था

By Sunita Singh

🕒 Published 11 hours ago (12:33 PM)

Widespread rigging in elections, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनावों में व्यापक पैमाने पर धांधली का दावा किया है ।  राहुल गांधी ने यह दावा AICC के Annual Legal Conclave में किया । भारत में चुनाव प्रणाली मृतप्राय है। , भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम मार्जिन से पद पर हैं । अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं हुई होती और हमें संदेह है कि यह संख्या 70 से 100 के आसपास है। अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं हुई होती, तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते। और हम आपको साबित कर देंगे कि लोकसभा में धांधली हो सकती है और हुई भी थी। गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग पर कब्ज़ा कर लिया गया है। मेरे पास अब 100 प्रतिशत सबूत हैं।

चुनाव आयोग से भौतिक दस्तावेज़ मिले हैं

उन्होंने कहा कि “वे लंबे समय से कह रहे हैं कि चुनावों में कुछ न कुछ गड़बड़ तो जरूर है । गुजरात विधानसभा चुनाव के समय से ही संदेह और गहरा हुआ क्यों कि हमें वहां करारी हार मिली । राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली, जिससे मुझे हैरानी हुई ।” हम जब भी इस बारे में बात करते थे तो लोग हमसे पूछते थे कि चुनाव में धांधली के सबूत कहां हैं?  6.5 लाख मतदाताओं में से, हमें 1.5 लाख मतदाता फर्जी मिले। यह सब दस्तावेज़ों में दर्ज है । हमें चुनाव आयोग से भौतिक दस्तावेज़ मिले हैं।

“तीन बड़ी पार्टियां एक झटके में गायब कैसे हो गईं?”Widespread rigging in elections

उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलती है और सिर्फ चार महीने बाद ही ऐसा क्या हुआ कि हम न केवल हारे बल्कि बुरी तरह से हारे । महाराष्ट्र की तीन मजबूत पार्टियां बिल्कुल ही गायब हो गई । इसके बाद ही हमने चुनाव में धांधलियों की अपने स्तर पर जांच शुरू की । फिर उजागर हुई धांधली ।

एक करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल

राहुल गांधी ने कहा कि इसी जांच के दौरान हमारे सामने यह तथ्य आया कि विधानसभा चुनावों में एक करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल किए गए । इन सभी नये मतदाताओं के ज्यादा वोट बीजेपी को डाले गए । अपने स्तर पर की गई उसी जांच के हवाले से मैं कह रहा हूं कि चुनावों में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है । इसका हमारे पास पुख्ता सबूत हैं और वे सिर्फ सबूत नहीं ATOM BOMB हैं । बता दें कि इससे पूर्व भी राहुल गांधी ने चुनावों में धांधली का मुद्दा उठाया है ।

केंद्र सरकार ने अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था

एक और मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए गांधी ने कहा कि  मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘अगर तुम इसी रास्ते पर चलते रहे, सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों पर हमसे लड़ते रहे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।’ मैंने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि तुम्हें पता नहीं है या तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि तुम किससे बात कर रहे हो। हम कांग्रेसी हैं, और हम कायर नहीं हैं। हम कभी झुकते नहीं; महाशक्ति अंग्रेज़ भी हमें झुका नहीं सके।’

वकील कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि यदि आज़ादी के आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी को देखें तो कई वकील अग्रणी भूमिका में थे। वकील कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं, और आप ही वो लोग हैं जिन्होंने संविधान की परिकल्पना की और उसके निर्माता भी रहे। आपने जो वास्तुकला बनाई थी, आज उसे नष्ट किया जा रहा है।

Leave a Comment

Exit mobile version