Huge fire in polythene factory पालिथिन फैक्ट्री में भीषण आग से 3 की मौत 3 गंभीर रूप से झुलसे

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (11:07 AM)

नई दिल्ली , Huge fire in polythene factory, रिठाला में एक पालिथिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग मंगलवार शाम को लगी थी । आग की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलते ही दमकल की करीब 16 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Huge fire in polythene factory

जानकारी के मुताबिक जिस फैक्ट्री में आग लगी थी वह तीन मंजिला है। प्लास्टिक के चलते आग जल्दी फैल गई और कुछ ही देर में पूरी इमारत में फैल गई। इसमें काम कर रहे कुछ मजदूर निकलने में कामयाब हो गए और कुछ अंदर ही रह गए। जिससे चार लोगों की भीषण आग में (Huge fire) आग में झुलसने से मौत हो गई। आग लगने के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


Leave a Comment