🕒 Published 3 months ago (2:59 PM)
Housefull 5 Teaser: साल 2010 में जब अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की कॉमिक केमिस्ट्री के साथ ‘हाउसफुल’ आई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह एक मेगा फ्रैंचाइज़ी बन जाएगी। और आज, 14 साल बाद, हाउसफुल 5 के टीजर ने फिर से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
क्रूज शिप पर सवार ‘हाउसफुल 5’ की मस्ती और मिस्ट्री
टीजर की शुरुआत एक आलीशान क्रूज शिप से होती है, जहां स्टार्स की लंबी फौज नजर आती है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, डीनो मौर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, नाना पाटेकर, संजय दत्त, और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार इस बार कहानी को और भी मजेदार और पेचीदा बनाने वाले हैं।
‘लाल परी’ के साथ आएगा ‘डेड बॉडी’ वाला ट्विस्ट
टीजर में जहां एक ओर फिल्म का गाना ‘लाल परी’ पूरे समय बैकग्राउंड में बजता है, वहीं अचानक एक चौंकाने वाला सीन दिखता है—जहां किसी की लाश ऊपर से गिरती है और क्रूज पर मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। यानी इस बार ‘हाउसफुल’ सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि मर्डर मिस्ट्री के तड़के के साथ आएगी।
हॉलीवुड की ‘मर्डर मिस्ट्री’ से तुलना
फिल्म की थीम देखकर दर्शकों को एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन की ‘Murder Mystery’ फिल्म की याद आ सकती है, जो एक क्रूज पार्टी में हुए मर्डर पर आधारित थी। लेकिन ‘हाउसफुल 5’ अपने देसी अंदाज़ और जबरदस्त स्टारकास्ट के साथ इस मर्डर मिस्ट्री में भरपूर हंसी भी लाने वाली है।
कब होगी रिलीज?
इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस। ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
क्या इस बार हंसी के साथ सस्पेंस भी दर्शकों को बांध पाएगा?