Home Minister Shah’s meeting, दिल्ली में लाल किला के पास हुए हुए कार धमाके के मामले की जांच ने अब और व्यापक रूप से लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ली गई बैठक में गृह सचिव, डायरेक्टर इंटेलिजेंस ब्यूरो, डीजी एनआईए और गृह मंत्रालय के अन्य हाई लेवल अधिकारी शामिल रहे ।

विषयसूची
फंडिंग की जांच कर रही NIA,Home Minister Shah’s meeting
बैठक में गृहमंत्री निर्देश दिए कि इस केस में फंडिंग की पड़ताल के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) के साथ-साथ (ED) व अन्य वित्तीय जांच एजेंसियाँ भी सक्रिय हों । इसके साथ ही बैठक में अल‑फलाह यूनिवर्सिटी से संबंधित फॉरेंसिक जांच भी कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्देश दिए गए कि फॉरेंसिक विश्लेषण को जल्द जारी किया जाए — स्थल पर मिले नमूनों, वाहन व विस्फोट की सामग्री की जल्दी से जल्दी जांच हो। विस्फोट को आतंकी घटना के दायरे में देखते हुए मामले को Unlawful Activities (Prevention) Act के तहत दर्ज किया गया है।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की भी मांग,Home Minister Shah’s meeting
यह भी जानकारी मिली है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की भी मांग की गई है और जांच एजेंसियों ने इस पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है
NIA ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से 2019 से अब तक के सभी रिकॉर्ड मांगे हैं — इसमें फैकल्टी भर्ती रिकॉर्ड, छात्र-होस्टल रजिस्टर, वेतन भुगतान, आईडी एवं पते का सत्यापन शामिल है।
यूनिवर्सिटी परिसर में पार्क किए गए 30 से अधिक वाहनों की जांच हो रही है। इनमें विशेष रूप से एक Maruti Brezza (HR87U9988) पर विशेष नजर है।
इसके अलावा, यूनिवर्सिटी को National Assessment And Accreditation Council (NAAC) द्वारा “शो-कॉज़ नोटिस” जारी हुआ है क्योंकि उसने मानक नवीनीकरण नहीं कराया था।
हापुड़ से एक डॉक्टर हिरासत में लिया
सूत्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी से जुड़े एक डॉक्टर के वित्तीय लेन-देन की भी ED व अन्य जांच एजेंसियों द्वारा गहराई से जांच की जाएगी । यूपी के हापुड़ से एक डॉक्टर फारुक को हिरासत में लिया गया है, जो इस मामले में पूछताछ के दायरे में है । बताया गया है कि डॉक्टर फारुक ने यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की है। सरकार ने इस विस्फोट को आतंकी घटना माना है और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर शोक व्यक्त करते हुए देशविरोधी साजिश करार दिया गया—अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़े: Delhi Blast New Update : लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) की तलाश के लिए अलर्ट जारी
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


