Home » Blogs » Maalik, Aankhon Ki Gustaakhiyan और Superman की टक्कर में हॉलीवुड का दबदबा, शनाया की डेब्यू फिल्म फ्लॉप की कगार पर

Maalik, Aankhon Ki Gustaakhiyan और Superman की टक्कर में हॉलीवुड का दबदबा, शनाया की डेब्यू फिल्म फ्लॉप की कगार पर

नई दिल्ली। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ ने अपने पहले दिन अनुमानित रूप से 3.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि राजकुमार की पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘मालिक’ की कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद में सेट है, जिसमें राजकुमार एक आम आदमी से गैंगस्टर बनने तक का सफर तय करते हैं। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म रह गई फीकी
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने पहले दिन मात्र 35 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को संतोष सिंह ने निर्देशित किया है। फिल्म को कम स्क्रीन स्पेस मिलने का असर इसके कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया। हालांकि शनाया की अदाकारी को समीक्षकों और दर्शकों ने सराहा है। उन्हें एक प्रभावशाली डेब्यू स्टारकिड बताया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा।

‘सुपरमैन’ ने किया बॉलीवुड फिल्मों को पीछे
भारत में कई भाषाओं में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ ने पहले ही दिन दोनों बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में हॉलीवुड फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर दिखी है।

विकेंड में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद
तीनों फिल्मों को लेकर अब नजरें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हैं। जहां ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है, वहीं ‘सुपरमैन’ पहले से ही दर्शकों की पसंद बन चुकी है। देखना होगा कि रविवार तक ये आंकड़े कितना सुधार दिखाते हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top