हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए भारत में क्यों कराया इलाज ? जानिए वजह

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने फैंस को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने 13 साल पुराने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली। इस शादी को बेहद निजी रखा गया, लेकिन खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

गौरतलब है कि हिना खान इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने जून 2024 में इस बीमारी का इमोशनल खुलासा किया था। फैंस को जब यह खबर मिली थी तो हर कोई उनकी हिम्मत और साहस की तारीफ करने लगा।

भारत में ही कराया कैंसर का इलाज, हिना ने बताई वजह

कई लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए विदेश का रुख करते हैं, लेकिन हिना खान ने भारत में ही अपना इलाज कराने का निर्णय लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, “हमने दुनिया के कुछ बेस्ट डॉक्टरों से कंसल्ट किया और उन्होंने हमें बताया कि भारत में ही सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के डॉक्टर्स ग्लोबली नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और ट्रीटमेंट के लिए हर ज़रूरी टेक्नोलॉजी मौजूद है।”

उन्होंने यह भी कहा, “टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल एक विश्वस्तरीय संस्थान है और भारत के टॉप अस्पतालों में गिना जाता है। इसलिए विदेश जाने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई।”

“कैंसर ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल ग्लोबली एक जैसा होता है”

हिना ने बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट का एक निर्धारित प्रोटोकॉल होता है, जो पूरी दुनिया में एक जैसा फॉलो किया जाता है। ऐसे में ट्रीटमेंट की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होता, चाहे इलाज भारत में हो या विदेश में।

भारत की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा जताया

अपने फैंस को भरोसा दिलाते हुए हिना खान ने कहा, “आज का भारत टॉप टियर कैंसर केयर उपलब्ध कराता है। यहां कई इंडिपेंडेंट स्पेशलाइज्ड लैब्स हैं जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार लिक्विड बायोप्सी, जीनोमिक्स, ट्यूमर इनसाइट्स जैसी एडवांस्ड जांचें करती हैं।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top