मनोरंजन डेस्क : हंसी से लोट पोट कराने वाली बेहतरीन कॉमेडी मसाला मूवी हेरा फेरी का अब तीसरा पार्ट भी आने वाला है। जो फिर से दर्शकों को गुदगदाएगी । इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि इस मूवी में काम करने को लेकर परेश रावल की नाराजगी की कुछ खबरें मीडिया के सामने आ रही थी । लेकिन अब खबर आ रही है कि परेश रावल हेरा फेरी परिवार फिर से साथ आ रहे है। अक्षय , परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी लोगों हंसी का एक बजोड़ तोहफा देने वाली है।
विषयसूची
परेश रावल के कमबैक पर रिएक्ट
अब ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने परेश रावल के कमबैक पर रिएक्ट किया है। ‘हेरा फेरी 3’ केप्रोड्यूसर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिरोज नाडियाडवाला ने कहा- ‘उनके भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान और गाइडेंस से, हेरा फेरी परिवार फिर से एक साथ है। मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना बहुत सारा समय और कोशिश की.’
‘अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है’
‘फिरोज नाडियाडवाला ने कहा कि ‘हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। अक्षय कुमार के स्पोर्ट की उन्होंने तारीफ की है। उन्होने कहा कि हम दोनों ने 1996 से एक बहुत अच्छा रिश्ता साझा किया है। मामले को सुलझाने और उसे पाइपलाइन में लाने के लिए पूरे प्रयास किए। प्रियन (प्रियदर्शन), परेश जी और सुनील भी बहुत ही ज्यादी सपोर्टिव हैं ।
परेश रावल ने कंफर्म की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी
बता दें कि परेश रावल ने खुद ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी को कंफर्म कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ झगड़े पर कहा था- ‘असल में कोई विवाद नहीं है । जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो आपको इसे ज्यादा सावधानी से संभालने की जरूरत होती है। जनता ने हमें प्यार दिया है और ये जिम्मेदारी के साथ आता है। हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हम उनके लिए अपना बेस्ट काम करने के लिए कर्जदार हैं। मुझे बस लगा कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना बेस्ट देना चाहिए. यही इकलौती चिंता थी लेकिन अब सब कुछ ठीक है।’
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

