पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्लासरा गांव में भारी बारिश से भयंकर तबाही हुई है। भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है । पहाड़ी से बहुत सारा मलबा रोड पर आ गया है। गांव की गलियां टूट गई हैं। रास्ते रूकने और गलियां उखड़ने के कारण ग्रामीणों का वाहनों से आना जाना रुक गया है। खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालात यह हो गए हैं कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश इतनी जोरों से हुई की जैसे कोई बादल फटा हो । प्लासरा गांव में हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी हासिल नहीं हो पाई है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

