Home » Blogs » उत्तर भारत में बारिश का कहर : यूपी से हिमाचल तक तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तर भारत में बारिश का कहर : यूपी से हिमाचल तक तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

डेस्क, Heavy Rainfall in India , उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तेज बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में 6 फीट तक पानी भर गया। इस दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्राओं और स्टाफ से भरी बस पानी में फंस गई। राहत की बात रही कि बस में सवार 24 से अधिक लोगों को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Heavy Rainfall in India, सड़क मार्ग बंद , आरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। लगभग 10 दिनों में मूसलधार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 4 दर्जन के लगभग लोगों की जान जा चुकी है। भारी बारिश चलते हिमाचल में सैंकड़ों सड़कें या तो बंद हो चुकी हैं या फिर उनका नामोनिशान ही मिट चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सिरमौर और कांगड़ा जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यलो अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि जम्मू, हिमाचल पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ जम्मू, दिल्ली सहित कई राज्यों में  यलो अलर्ट जारी किया गया है ।

24 घंटे से लगातार बारिश

देश के पूर्वोतर राज्य सिक्किम में भी बारिश का प्रकोप जारी है । ग्यालशिंग जिले में भी पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। युकसोम कस्बे में दो लकड़ी के पुल टूट गए हैं, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया है। इसके अलावा नागालैंड असम मणिपुर में बारिश के चलते हालात खराब बने हुए हैं ।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top