ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गुरुवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। जिला मुख्यालय के वार्ड एक की फ्रेंड्स कॉलोनी में बरसाती पानी ने कई घरों में प्रवेश कर भारी नुकसान किया। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया।
पुलिस और प्रशासन से झड़प
जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने केवल मौखिक आश्वासन को स्वीकार नहीं किया और स्थायी समाधान की लिखित गारंटी की मांग की। प्रशासन ने अंततः हल्के बल का प्रयोग कर करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम को हटवाया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
स्थानीय निवासी के.सी. चावला ने कहा कि डीसी और एसडीएम पिछले सात दिन से समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और नेताओं द्वारा कई वर्षों से केवल आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। चावला ने बताया कि कई घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है और अब तक किसी समाधान की दिशा में प्रयास नहीं हुए।
पुल को लेकर कोर्ट में मामला
मौके पर पहुंचे निगम के आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि भारी बरसात के कारण फ्रेंड्स कॉलोनी में जलभराव हुआ। उन्होंने कहा कि पुल की समस्या को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है और शीघ्र ही समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।


