देशभर में बारिश का कहर: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा ठप, कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (2:37 PM)

नई दिल्ली, Heavy Rain Alert Across India मौसम विभाग ने देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। UP-बिहार समेत देश के 27 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र (मध्य), केरल में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उतराखंड में एक बार फिर बारिश ने कहर ढा दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है । बारिश और लैंड स्लाइडिंग के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से ठप हो गई है । विभिन्न स्थानों पर फंसे हजारों यात्री निकलने का इंतजार कर रहे है । प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

केदारनाथ धाम य़ात्रा पर ब्रेक,Heavy Rain Alert Across India

सोनप्रयाग और गौरीकुंड मोटर मार्ग पर जगह जगह मलबा पड़ा हुआ है । चूंकि यही रास्ता केदारनाथ धाम को जोड़ता है । आज इसी के चलते केदारनाथ धाम य़ात्रा पर ब्रेक लग गया है। वहीं दूसरी ओर ऋषिकेष और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बद है क्यों कि सिरोबगड़ में भूस्खलन हो गया है और जगह जगह मलबा पड़ा हुआ है। जोशीमठ गोविंदघाट पांडकेश्वर में हजारों पर्यटक और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी कई दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है(Heavy Rain Alert Across India)।  इसी के चलते सतर्कता बरतने की सलाह दी है। हिमाचल के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है । हिमाचल में अगले कई दिन भारी बारिश होगी ।

चार धाम यात्रा पर असर

मई के पहले सप्ताह में शुरू हुई चार धाम यात्रा बारिश और लैंड स्लाइडिंग के चलते प्रभावित हो गई हुई है । बारिश से पहले रोजाना 24 से 25 हजार तीर्थयात्री चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे थे । बारिश के चलते यह संख्या घटकर 16 हजार से नीचे चली गई है । ब्रदीनाथ हेमकुंड साहिब और सिरोबगड़ पिनोला और पाताल गंगा में फंस रहे हैं । पूर्वोतर भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का कहर जारी है। मिजोरम, मणिपुर त्रिपुरा और असम में बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है । वहीं केरल में इडुक्की जिले का मुल्लापेरियार बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व 3 महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद

महाराष्ट्र में तेज बारिश जारी है। मुंबई में समुद्र में हाई टाइड उठ रहा है। इस वजह से समुद्र किनारे की सड़कों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, महाराष्ट्र के चंद्रपुर का ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) का मेन एरिया मानसून की वजह से 1 जुलाई से तीन महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। राजस्थान के 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। शुक्रवार को जैसलमेर, जयपुर, सीकर, अलवर समेत 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई।

भारी बारिश की चेतावनी

आज मध्य प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में असर सबसे ज्यादा रहेगा। यहां अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उतर प्रदेश में भी बदरा झूमकर बरस रहे हैं । मौसम विभाग ने कहीं कम तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। हरियाणा भी बारिश से अछूता नहीं रहेगा ।

ALSO READ : क्रैश के 8 दिन बाद डांस पार्टी! Air India ने 4 कर्मचारियों से मांगा इस्तीफा

 

Leave a Comment

Exit mobile version