Home » Blogs » हरियाणा विधानसभा मानसून का सत्र : कांग्रेस विधायकों का स्पीकर की वेल में जाकर बेटी बचाओ के बैनर के साथ जमकर हंगामा

हरियाणा विधानसभा मानसून का सत्र : कांग्रेस विधायकों का स्पीकर की वेल में जाकर बेटी बचाओ के बैनर के साथ जमकर हंगामा

हरियाणा विधानसभा मानसून का सत्र आज शुरू हो गया। पहले सत्र 26 अगस्त तक होना था। लेकिन इसे एक दिन के लिए और बढ़ा दिया है । अब यह सत्र 27 अगस्त तक चलेगा । आज सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा। कांग्रेस विधायकों ने भिवानी की मनीषा की मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर की वेल में जाकर बेटी बचाओ के बैनर के साथ जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर काम रोको प्रस्ताव पेश किया। इस कारण स्पीकर को सदन की कार्यवाही बार-बार रोकना पड़ी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है । भिवानी की मनीषा की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है । मुख्यमंत्री सैनी ने कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तो FIR तक दर्ज नहीं होती थी । विपक्ष इस मामले में राजनीति ना ही करे तो अच्छा है। इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम सैनी की बात का कुछ यूं जवाब दिया। हर मामले में एफआईआर की कार्रवाई तो कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुई

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top