हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: 25 से 27 अप्रैल तक होगा रिवाइज्ड सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (5:06 AM)

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया अब तेजी पकड़ रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 8 महीने पहले निकली इन भर्तियों के लिए रिवाइज्ड सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 25 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 21 अप्रैल से HPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

7,823 स्वीकृत पदों में 4,465 अब भी खाली

राज्य के 281 सरकारी कॉलेजों में स्वीकृत 7,823 पदों में से फिलहाल केवल 3,358 पदों पर ही नियमित शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 4,465 पद खाली पड़े हैं। इस वजह से उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

एडेड कॉलेजों में आठ साल से नहीं हुई भर्ती

हरियाणा के 97 एडेड कॉलेजों की स्थिति भी चिंताजनक है। इनमें से 39 कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं हैं और पिछले 8 वर्षों से यहां कोई नई भर्ती नहीं हुई। बीते चार वर्षों से सरकारी भर्तियों पर रोक लगी थी, जिसे सरकार ने हाल ही में हटाया है।

क्यों टली थी पहले परीक्षा?

भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2024 में शुरू की गई थी और पहले परीक्षा की तारीखें भी घोषित की गई थीं। लेकिन आरक्षण वर्गीकरण को लेकर विवाद के बाद यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है।

ये है सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का शेड्यूल

  • 25 अप्रैल (सुबह): म्यूजिक (वोकल), म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट), फिलॉसफी, टूरिज्म
  • 25 अप्रैल (शाम): फाइन आर्ट्स
  • 27 अप्रैल (सुबह): फिजिकल एजुकेशन
  • 27 अप्रैल (शाम): डिफेंस स्टडीज, मास कम्युनिकेशन, पंजाबी

आगे की चयन प्रक्रिया

सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के बाद सब्जेक्टिव परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके बाद प्रत्येक पद के लिए तीन गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह कदम हरियाणा के उच्च शिक्षा क्षेत्र में लंबे समय से रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया को गति देगा और रिक्त पदों को भरने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।

Leave a Comment

Exit mobile version