गुरुग्राम डूबा बारिश में : 133 मिमी बारिश से सड़कों पर जलसैलाब, जनता का फूटा गुस्सा

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 3 weeks ago (5:51 PM)

गुरुग्राम, : बीते 24 घंटों में साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश ने लोगों को बेहाल करके रख दिया । पिछले 24 घंटों के दौरान 133 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश ने नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की तैयारियों की पूरी पोल खोलकर रख दी है । रातभर लगातार हुई बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया । मेदांता अंडरपास में पानी भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह रोकना पड़ा।

वाहनों की लगी लंबी कतारें

सदर्न पेरीफेरल रोड (SPR) सबसे ज्यादा प्रभावित रहा – यहां सड़क धंस गई और एक ट्रक पलट गया, जिससे पूरा मार्ग बाधित हो गया। सोहना रोड, सुभाष चौक, और सेक्टर-22 में गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं और कई वाहन जलभराव में बंद होकर खराब हो गए। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की भयावह स्थिति बनी रही नरसिंहपुर के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पूरी तरह जलमग्न हो गई। यहां देर रात तक लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रहे और ऑफिस से लौट रहे कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सरकारी दावे बह गए पानी में

नगर निगम और जीएमडीए की ओर से मानसून से पहले नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को लेकर किए गए दावे अब पूरी तरह कागजी साबित हुए हैं। कई इलाकों में नाले ओवरफ्लो हो गए, नालियों से पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं था । सड़कों पर इतना पानी भर गया कि शहर का नक्शा ही बदल गया कई सड़कें तालाब जैसे नजर आने लगीं ।

जनता का फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि “हर साल यही होता है । बारिश आते ही शहर जलमग्न हो जाता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। केवल फोटो खिंचवाकर बयानबाजी की जाती है।”

Leave a Comment