Home » Blogs » GST सुधार 2025: उपभोक्ताओं को राहत, खपत और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

GST सुधार 2025: उपभोक्ताओं को राहत, खपत और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

भारत सरकार ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए कर प्रणाली को सरल और आम आदमी के लिए अधिक लाभकारी बना दिया है। अब तक लागू चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब – 5% और 18% कर दिए गए हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और लग्जरी उत्पादों पर एक नया 40% टैक्स स्लैब जोड़ा गया है। यह बदलाव 3 सितंबर को घोषित किया गया था और 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गया है।

इन सुधारों से देश के हर वर्ग—किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी, गृहणियां, वाहन खरीदार, बीमा धारक—को फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था में उपभोग व निवेश को नई गति मिलेगी।


बीमा प्रीमियम: अब 0% टैक्स, 15% तक की बचत

  • पहले: 18% जीएसटी लगता था

  • अब: कोई टैक्स नहीं

  • ₹15,000 के प्रीमियम पर अब ₹2,700 की बचत

  • सभी स्वास्थ्य और जीवन बीमा योजनाएं कर-मुक्त

  • टर्म प्लान, यूलिप, एंडोवमेंट, फैमिली फ्लोटर, सीनियर सिटिजन पॉलिसी सभी शामिल


वाहन: 8.5% तक सस्ती गाड़ियां

  • एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर SUV तक कीमतों में 3.5% से 8.5% तक कमी

  • ICE और हाइब्रिड गाड़ियों को सीधा लाभ

  • प्रीमियम SUV, MPV के दाम भी 6.7% तक घटे

  • दोपहिया में अधिकांश श्रेणियां 7.8% तक सस्ती

  • सिर्फ 350cc से ऊपर की बाइक्स हुईं महंगी (6.9%)


रियल एस्टेट: अब सस्ता होगा घर खरीदना

  • सीमेंट पर टैक्स 28% से घटाकर 18%

  • किफायती आवास योजनाओं में निर्माण लागत घटेगी

  • नया घर बनाना या फ्लैट खरीदना होगा ज्यादा किफायती


दवाएं और इलाज: मेडिकल खर्चों में राहत

  • 33 जीवनरक्षक दवाएं टैक्स फ्री

  • अन्य आवश्यक दवाओं और उपकरणों पर टैक्स 5%

  • इलाज होगा सस्ता, मरीजों और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ घटेगा


इलेक्ट्रॉनिक्स: दिवाली से पहले बड़ा फायदा

  • एसी, टीवी (32 इंच तक), डिसवॉशर पर जीएसटी 28% से घटकर 18%

  • ₹30,000 का AC या TV अब ₹3,000 से ₹3,500 तक सस्ता

  • बिक्री में तेजी की उम्मीद


फूड एंड बेवरेज: रोटी-चपाती से लेकर दूध तक टैक्स फ्री

  • पनीर, दूध, छेना, रोटी, परांठा, खाकरा जैसी खाद्य वस्तुएं अब टैक्स फ्री

  • कोल्ड ड्रिंक, कोका-कोला, पेप्सी पर अब 40% टैक्स – ये महंगे हुए

  • फलों या रस से बने पेय: टैक्स 12% से घटकर 5%


होटल सेक्टर: पर्यटन को बढ़ावा

  • ₹7,500/रात्रि तक के होटल रूम पर टैक्स 12% से घटाकर 5%

  • इससे होटल स्टे सस्ता होगा और घरेलू पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


खेती-किसानी: किसानों को बड़ी राहत

  • उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरणों पर टैक्स 12%-18% से घटकर 5%

  • लागत घटेगी, आय बढ़ेगी

  • नीम कोटेड यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड सस्ते


सौंदर्य व फिटनेस सेवाएं: अब सैलून और योग सेंटर भी सस्ते

  • सैलून, जिम, हेल्थ क्लब, योग सेवाएं अब 5% टैक्स पर (बिना इनपुट क्रेडिट)

  • फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव – अब सिर्फ 5% टैक्स

  • टूथपेस्ट, टूथब्रश, डेंटल फ्लॉस भी 5% टैक्स पर


कुछ वस्तुएं महंगी भी

  • माउथवॉश और कुछ प्रीमियम शैंपू, फेस पाउडर पर टैक्स यथावत

  • ब्रांड के आधार पर दर में अंतर नहीं, ताकि टैक्स सिस्टम सरल रहे

जीएसटी सुधार 2025 न केवल कर प्रणाली को सरल बनाता है, बल्कि जनता की जेब पर बोझ घटाकर खपत को बढ़ावा देता है। इससे खासतौर पर त्योहारों के समय आम लोगों को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़े : CSR पहल के अंतर्गत SBI ने लेह स्थित राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान को की स्कूल बस दान

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top