Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में वेस्टर्न टॉयलेट सीट फटने से धमाका, युवक गंभीर रूप से घायल

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (9:14 AM)

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मकान के शौचालय की वेस्टर्न टॉयलेट सीट धमाके के साथ फट गई। इस धमाके में 20 वर्षीय आशू नागर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे परिवार के सदस्यों ने तुरंत जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों के अनुसार आशू का इलाज चल रहा है और पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।

धमाके की वजह मीथेन गैस को माना जा रहा है
पिता सुनील प्रधान ने बताया कि शौचालय और किचन के बीच शाफ्ट में लगे एसी एक्जॉस्ट के कारण मीथेन गैस जमा हो सकती है। उन्होंने कहा कि वाशरूम का नियमित उपयोग होता है, इसलिए ऐसे हादसे के कारणों की गहन जांच होनी चाहिए। वहीं, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा के सीवर सिस्टम को दोषी ठहराते हुए कहा कि पहले वेंट पाइप के जरिए मीथेन गैस सुरक्षित बाहर निकल जाती थी, लेकिन अब गैस पाइप के अंदर फंस जाती है, जो इस घटना का कारण हो सकता है।

टूटी सीवर लाइन की लापरवाही पर सवाल
निवासियों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से पी-थ्री गोलचक्कर के पास सीवर लाइन टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत के लिए बार-बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के कारण शहर में ऐसे खतरनाक हादसों का खतरा बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से इस मामले में उचित कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Comment

Exit mobile version