सरकार का बड़ा फैसला: अश्लील कंटेंट परोसने वाले 40 ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 week ago (2:19 PM)

नई दिल्ली। सरकार ने इंटरनेट पर बढ़ते अश्लील कंटेंट पर सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 26 वेबसाइट्स और 14 मोबाइल ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक और सेक्सुअल सामग्री दिखाए जाने के आरोप लगे हैं।

उल्लू, ऑल्ट और बिग शॉट्स जैसे कई ओटीटी ऐप्स पर गिरी गाज
सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए ऐप्स की सूची में लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे उल्लू, ऑल्ट, बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट और गुलाब जैसे नाम शामिल हैं। मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देशित किया है कि इन प्लेटफॉर्म्स की सार्वजनिक पहुंच तुरंत बंद की जाए।

कंटेंट में नहीं था कोई सामाजिक उद्देश्य
सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स और साइट्स पर दिखाए जाने वाले वीडियो में न कोई स्टोरीलाइन थी, न कोई थीम और न ही सामाजिक संदेश। अधिकतर वीडियो में केवल इरॉटिक और अश्लील दृश्य थे, जिनका मकसद सिर्फ व्यूरशिप बढ़ाना था। यह कदम दर्शकों और खासकर युवाओं की मानसिकता पर हो रहे नकारात्मक असर को रोकने के लिए उठाया गया है।

डिजिटल मीडिया गाइडलाइंस के तहत हुआ एक्शन
आईटी एक्ट 2000 और 2021 में लागू किए गए डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के तहत इन ऐप्स और साइट्स की गतिविधियों को अवैध माना गया। इसी आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी कर इंटरनेट सर्विस कंपनियों को अवैध कंटेंट की पहुंच को रोकने का निर्देश दिया है।

इन ऐप्स पर लगा प्रतिबंध
बैन की गई ऐप्स में शामिल हैं – कंगन ऐप, जलवा ऐप, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स, ट्राइफ्लिक्स और अन्य। ये सभी ऐप्स OTT स्टाइल में इरॉटिक सीरीज या वीडियो पेश करते थे।

कई शिकायतों के बाद सरकार ने लिया फैसला
सरकारी सूत्रों के मुताबिक इन ऐप्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें कहा गया कि ये बिना किसी मॉडरेशन के एडल्ट कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं। आखिरकार मंत्रालय ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए इन्हें बैन कर दिया।

Leave a Comment

Exit mobile version