🕒 Published 4 hours ago (9:19 AM)
मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई सरकार अब अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 7 अगस्त से होगी। इस अभियान के साथ अब जुड़ चुका है एक बहुत खास नाम – सारा तेंदुलकर। जी हां, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने नए टूरिज्म कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह सारा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वे पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया घूम चुकी हैं। इस निर्णय से न सिर्फ सारा के करियर को मजबूती मिलेगी बल्कि ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म सेक्टर को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
13 करोड़ डॉलर का प्रोजेक्ट
इस टूरिज्म कैंपेन का बजट 13 करोड़ डॉलर है, यानी करीब 1137 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य दुनिया भर के पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बिताने के लिए प्रेरित करना है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार का यह कदम टूरिज्म सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला माना जा रहा है।
गौर करने वाली बात
ऑस्ट्रेलिया का यह टूरिज्म अभियान केवल भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, जापान, यूके और चीन जैसे बड़े देशों में भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत हर देश से एक पॉपुलर सेलिब्रिटी को शामिल किया गया है ताकि वहां के लोगों से बेहतर जुड़ाव बनाया जा सके। इस पहल के जरिए ऑस्ट्रेलिया विश्व के बड़े देशों में अपनी टूरिज्म ब्रांडिंग को मजबूत करने जा रहा है।
एक्सपीरिएंस शेयर करेंगी सारा तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा इस अभियान के तहत ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा करेंगी। सारा की पर्सनालिटी और लोकप्रियता के कारण भारतीय युवा वर्ग से एक मजबूत कनेक्शन बनने की उम्मीद है। इस अभियान में भारत से जहां सारा तेंदुलकर को चुना गया है, वहीं अमेरिका से रॉबर्ट इरविन, ब्रिटेन से निगेला लॉसन, चीन से योश यू और जापान से अबारेरु-कुन को शामिल किया गया है।