Home » Blogs » बैंक ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी,चेक क्लियरेंस का सिस्टम पूरी तरह से चेंज, 4 अक्टूबर से लागू

बैंक ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी,चेक क्लियरेंस का सिस्टम पूरी तरह से चेंज, 4 अक्टूबर से लागू

आज से बैंक ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक क्लियरेंस का सिस्टम पूरी तरह बदल दिया है । अब चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में पैसा आपके खाते में आ जाएगा । पहले इसमें 2 दिन तक का समय लग जाता था । इस सिस्टम को “कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट” कहा जा रहा है। अब बैंक चेक को स्कैन करके तुरंत प्रोसेस करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। यह प्रक्रिया सिर्फ बैंक के कामकाजी घंटों में होगी।

बैंकों की सलाह, खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें

HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने ग्राहकों से कहा है कि खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें ताकि चेक बाउंस न हो । चेक की सभी जानकारी सही भरें, वरना देरी या रिजेक्शन हो सकता है। पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत अगर आप 50,000 रुपए से ज्यादा का चेक जमा कर रहे हैं, तो उसकी जानकारी (खाता नंबर, चेक नंबर, तारीख, रकम और प्राप्तकर्ता का नाम) कम से कम 24 घंटे पहले बैंक को देनी होगी।

अगर डिटेल्स मैच हुईं तो चेक क्लियर होगा, नहीं तो रिजेक्ट होकर आपको दोबारा जानकारी देनी होगी। अगर आप सुबह चेक जमा करते हैं तो दोपहर या शाम तक पैसा अकाउंट में आ सकता है । इसमें चेक की फिजिकल कॉपी भेजने की जगह उसकी डिजिटल इमेज स्कैन करके बैंक से बैंक भेजी जाती है। इससे प्रोसेसिंग तेज हो जाती है। नया सिस्टम इसे और स्मार्ट बना रहा है।

नया सिस्टम ऐसे काम करेगा?

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जमा किए गए चेक तुरंत स्कैन होकर प्रोसेस होंगे । सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा । शाम 7 बजे तक जिस बैंक को पैसे देने हैं, उसे जवाब देना होगा । अगर जवाब नहीं आया तो चेक ऑटो-अप्रूव हो जाएगा। RBI के दिल्ली, मुंबई और चेन्नई ग्रिड के जरिए सभी बैंकों और शाखाओं में ये नियम लागू होंगे। फेज एक जो 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक रहेगा । इसमें बैंकों को शाम 7 बजे तक जवाब देना होगा । दूसरा फेज जो 3 जनवरी 2026 से शुरू होगा । इस दूसरे फेज में बैंकों को सिर्फ 3 घंटे के भीतर जवाब देना होगा ।

नये सिस्टम से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा

अगर नये चार्ज की बात करें तो अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है । इस नये सिस्टम से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और लोग चेक का इस्तेमाल और भरोसे से करेंगे। यह बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top