Home » Blogs » देश में सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, आखिर कहां जाकर रुकेगी सोना चांदी की महंगाई

देश में सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, आखिर कहां जाकर रुकेगी सोना चांदी की महंगाई

भारत में सोने और चांदी की कीमतों ने मंगलवार, 3 सितंबर 2025 को नया रिकार्ड बना दिया है ।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, सोने ने मंगलवार को ₹1,214 बढ़कर ₹1,05,638 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई का स्तर छू लिया है । इससे पहले यह ₹1,04,424 प्रति 10 ग्राम पर था ।

वहीं दूसरी और चांदी भी रोज नये रिकार्ड बना रही है । इसका भाव ₹137 बढ़कर ₹1,22,970 प्रति किलो हो गया। 1 अगस्त को चांदी ₹1,23,250 प्रति किलो पर पहुंची थी, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
कैरेट के हिसाब से सोने के दाम (₹/10 ग्राम)
24K सोना – ₹1,05,638
22K सोना – ₹96,764
18K सोना – ₹79,229
2025 में सोना-चांदी का सफर
सोना: 1 जनवरी 2025 को सोने की कीमत ₹76,162 प्रति 10 ग्राम थी लेकिन सोना ₹29,476 महंगा होकर ₹1,05,638 पर पहुंच गया ।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोना इस साल ₹1 लाख 8,000 प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो सकता है । वहीं, चांदी भी ₹1,30,000 प्रति किलो तक जाने की संभावना जताई जा रही है।

सोने की कीमत बढ़ने के 5 बड़े कारण

वैश्विक अनिश्चितता – अमेरिका के टैरिफ और व्यापार युद्ध का डर।

केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – चीन और रूस जैसे देशों की भारी डिमांड।

युद्ध और तनाव – रूस-यूक्रेन संघर्ष से निवेशकों का भरोसा सोने में।

महंगाई और ब्याज दरें – मुद्रास्फीति और फेडरल रिजर्व की नरम नीति।

रुपये की कमजोरी – डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से सोना महंगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top