विषयसूची
रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के बावजूद बिक्री में उत्साह
हालांकि इस साल सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन इसके बावजूद भी धनतेरस पर भारी बिक्री की उम्मीद की जा रही है। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और कीमतों में भविष्य की संभावित वृद्धि को देखते हुए लोग निवेश के नजरिए से सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं।
भारी गहनों की बजाय हल्के आभूषण और सिक्कों की डिमांड
इस बार ग्राहकों का रुझान भारी गहनों की बजाय ऐसे आभूषणों की ओर अधिक है जो देखने में भव्य लगते हैं लेकिन वजन में हल्के होते हैं। इसके साथ ही सोने के सिक्के और बार की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है।
एक साल में 65% महंगा हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता के अनुसार, पिछले साल धनतेरस के समय सोने का भाव 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं इस बार यह 1,34,800 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यानी बीते एक साल में सोना करीब 53,400 रुपये यानी 65.60% तक महंगा हो चुका है।
बिक्री में 11% से ज्यादा की वृद्धि संभावित
कीमतों में उछाल के बावजूद इस बार देशभर में 39 टन सोने की बिक्री का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 11.42% अधिक है। मूल्य के लिहाज से देखें तो यह आंकड़ा करीब 50,700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
आभूषणों की बिक्री में गिरावट की आशंका
महंगे भाव के चलते इस बार भारी गहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है। आभूषणों की बिक्री में 25 से 30% तक की कमी की आशंका जताई जा रही है। वहीं, सोने के सिक्कों और बार की बिक्री में 25 से 26% की वृद्धि संभव है।
हल्के गहनों की ओर बढ़ा झुकाव
कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के अनुसार, इस बार सौंदर्य और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए 9 से 18 कैरेट तक के हल्के वजन के आभूषणों की मांग अधिक रहेगी।
बाजारों में दिखी रौनक, ऑफर्स की बहार
दिल्ली के प्रमुख बाजारों जैसे चांदनी चौक, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, साकेत और करोल बाग में रौनक देखने को मिल रही है। कई ब्रांड्स द्वारा खास छूट और ऑफर दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


