Home » Blogs » Gold Price: सोना हुआ और सस्ता, एक्सपर्ट बोले—कीमतें और नीचे जा सकती हैं

Gold Price: सोना हुआ और सस्ता, एक्सपर्ट बोले—कीमतें और नीचे जा सकती हैं

Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हफ्ते सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं क्योंकि निवेशकों की नजर अब कई अहम वैश्विक आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत घटनाओं पर टिकी हुई है। इनमें 5 नवंबर को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में होने वाली टैरिफ सुनवाई भी शामिल है, जिसका असर सोने की कीमतों पर सीधा पड़ सकता है।

लगातार दूसरे हफ्ते गिरे सोने के भाव

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (जिंस और मुद्रा शोध) प्रणव मेर ने बताया कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में होने वाली टैरिफ सुनवाई पर बाजार की नजर रहेगी। फैसले के आधार पर सोने की कीमतों में अचानक तेज बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह सोने की कीमतें लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुईं। हालांकि इस दौरान बाजार में तेज़ उतार-चढ़ाव भी रहा। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के सख्त रुख और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में सकारात्मक संकेतों ने गोल्ड की कीमतों पर दबाव डाला, लेकिन निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति के रूप में गोल्ड में दिलचस्पी ने गिरावट को कुछ हद तक थामा।

और सस्ता हो सकता है सोना

एंजल वन के शोध प्रमुख (नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसी) प्रथमेश माल्या ने बताया कि सोना अपने हालिया उच्च स्तर ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम से फिसलकर ₹1,21,000 के आसपास पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह गिरावट डॉलर की मजबूती और भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ तनाव कम होने की वजह से आई है। उनका अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और घटकर ₹1,18,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।

10 महीने की तेजी के बाद अब स्थिरता

स्मार्टवेल्थ एआई के फाउंडर पंकज सिंह ने कहा कि भारत और वैश्विक स्तर पर पिछले 10 महीनों से लगातार सोना चढ़ाव पर था, लेकिन अब यह स्थिरता के दौर में है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार, बढ़ता कर्ज और राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोना लंबे समय तक सुरक्षित निवेश का साधन बना रहेगा।

चांदी में हल्की बढ़त

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत शुक्रवार को ₹817 की बढ़त के साथ ₹1,48,287 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सिल्वर 0.87% गिरकर $48.16 प्रति औंस पर रही।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top