Home » Blogs » PM Modi Ghana Visit: घाना ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

PM Modi Ghana Visit: घाना ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम अफ्रीकी देश घाना ने अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ नामक यह सम्मान उन्हें घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने व्यक्तिगत रूप से प्रदान किया। इस ऐतिहासिक मौके पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी किए गए, जो द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का संकेत हैं।

पीएम मोदी का सम्मान, भारत के लिए गर्व का क्षण
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति और वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान वह भारत की 1.4 अरब जनता की ओर से स्वीकार करते हैं और इसे दोनों देशों के युवाओं को समर्पित करते हैं। पीएम मोदी ने इसे व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत और घाना के बीच बढ़ते विश्वास और मित्रता का प्रतीक बताया।

रक्षा, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में सहयोग
पीएम मोदी की यह यात्रा पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है, जो द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस दौरान भारत और घाना के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। भारत, घाना में एक आधुनिक कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलेगा।

इसके साथ ही भारत, घाना सरकार के ‘फीड घाना’ कार्यक्रम का समर्थन करेगा और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक साझा करेगा। इसके अलावा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देशों ने आपसी तालमेल बढ़ाने पर सहमति जताई है।

छात्रवृत्ति और शिक्षा में भारत की भागीदारी
पीएम मोदी ने घोषणा की कि घाना के छात्रों के लिए ITEC (Indian Technical and Economic Cooperation) और ICCR (Indian Council for Cultural Relations) के तहत मिलने वाली छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी की जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top