Home » Blogs » Gen-Z leader says : हमारा मकसद संसद को भंग करना संविधान को नहीं, बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर किया आंदोलन

Gen-Z leader says : हमारा मकसद संसद को भंग करना संविधान को नहीं, बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर किया आंदोलन

नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच पीएम भूमिगत हो गए हैं । देश की कमान सेना के हाथों में है । इसी बीच गुरुवार को Gen-Z के दो नेता  Anil Baniya और Diwakar Dangal सामने आए हैं । उनका कहना है हमारा विरोध बुजुर्ग नेताओं को हटाना था । इसी कारण से हमने विरोध प्रदर्शन किया । हमारा मकसद सिर्फ संसद को भंग करना है न कि संविधान को । Gen-Z लीडर अनिल ने कहा, ‘हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील की, आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता थे ।

वहीं, Gen-Z leader Diwakar Dangal ने कहा, ‘हम देश का नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं। हमें परिपक्व होने में समय लगेगा। हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सर्वेक्षणों के जरिए Gen-Z ने पीएम पद के लिए वोट दिया।

 

नेपाल आंदोलन का बड़ा चेहरा सूदान गुरुंग काठमांडू में मीडिया को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रो पड़े।”

वहीं Gen-Z नेता Gen-Z leader Rehan Raj Dangal ने कहा कि …हमारा देश ख़तरे में है। इसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमें अपने राष्ट्र की सुरक्षा करनी होगी। यही यहाँ की वास्तविक स्थिति है। हमें यह समझना चाहिए कि हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए। हमें अपनी आवाज़ उठानी होगी और उसे अधिकारियों और संबंधित पक्षों के सामने रखना होगा।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top