Home » Blogs » गाजा में शांति प्रयास: भारत और अमेरिका का समर्थन, इजराइल ने किया स्वागत

गाजा में शांति प्रयास: भारत और अमेरिका का समर्थन, इजराइल ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025: गाजा क्षेत्र में पिछले दो साल से जारी संघर्ष के बाद शांति बहाल होने की उम्मीद बढ़ गई है। हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों को मानने की सहमति जताई है, जबकि इजराइल ने भी घोषणा की है कि गाजा में अब कोई हमले नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि गाजा में शांति बहाली के प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए वह ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई एक महत्वपूर्ण कदम है और भारत स्थायी एवं न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।

ट्रंप की शांति योजना

दो साल से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति योजना पेश की थी। हमास ने बंधकों को रिहा करने और अन्य फलस्तीनियों को सत्ता सौंपने पर सहमति जताई है, हालांकि योजना के अन्य पहलुओं पर अब भी विचार-विमर्श जारी है।

ट्रंप ने हमास के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि दीर्घकालिक शांति के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने इजराइल को चेतावनी दी कि गाजा में बमबारी तुरंत रोकनी होगी ताकि बंधकों को सुरक्षित और जल्द से जल्द रिहा किया जा सके।

इजराइल की तैयारी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश गाजा में युद्ध खत्म कराने के ट्रंप योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी में है। नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इजराइल इस योजना को अपने सिद्धांतों के अनुसार लागू करने के लिए पूरी तरह सहयोग करेगा।

इस शांति पहल के बाद उम्मीद है कि गाजा में आम नागरिकों के लिए सुरक्षा और स्थिरता बढ़ेगी और क्षेत्र में लंबे समय से जारी तनाव कम होगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top