Home » Blogs » धमाकों से साथ फटे गैस सिलेंडर, आग का गोला बना जयपुर-अजमेर हाईवे, आग से एक की मौत, चार झुलसे

धमाकों से साथ फटे गैस सिलेंडर, आग का गोला बना जयपुर-अजमेर हाईवे, आग से एक की मौत, चार झुलसे

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एक भीषण हादसा हो गया। दूदू क्षेत्र के मोखमपुरा के पास LPG सिलेंडरों से भरे खड़े ट्रक को केमिकल से लदे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते गैस सिलेंडर वाले ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए।

धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर फट गए, जिनमें से कई 500 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे। धमाकों की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। करीब दो घंटे तक सिलेंडर फटते रहे और आग की लपटें पांच किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रही थीं।

टैंकर ड्राइवर की मौके पर मौत, चार लोग झुलस

हादसे में टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि टैंकर की केबिन में फंसे ड्राइवर का कंकाल जला हुआ मिला, जिसे प्लास्टिक की थैली में रखकर अस्पताल भेजा गया। उसकी पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।

फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान पास में खड़े पांच अन्य वाहन भी जलकर राख हो गए। ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर लदे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर ड्राइवर ने आरटीओ की गाड़ी देखकर गाड़ी को सड़क किनारे एक ढाबे की ओर मोड़ने की कोशिश की, तभी यह हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश, जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी, और भाजपा विधायक कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्रियों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। हाईवे को सुरक्षा कारणों से रातभर बंद रखा गया और बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे यातायात दोबारा शुरू किया गया। यह हादसा राजस्थान के हाल के सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top