Home » Blogs » Ganesh Chaturthi 2025: अंबानी परिवार में गणेशोत्सव की धूम, अनंत-राधिका ने किया ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत

Ganesh Chaturthi 2025: अंबानी परिवार में गणेशोत्सव की धूम, अनंत-राधिका ने किया ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत

मुंबई। देशभर में गणेश चतुर्थी का उल्लास देखने को मिल रहा है। हर जगह बप्पा के स्वागत के लिए पंडाल सजे हैं, ढोल-ताशों की गूंज है और भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुंबई के मशहूर कारोबारी अंबानी परिवार ने भी अपने घर एंटीलिया में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ मिलकर घर में ‘एंटीलिया चा राजा’ का आगमन किया। सोशल मीडिया पर इस मौके के वीडियो और तस्वीरें छाए हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पारंपरिक अंदाज में अनंत और राधिका

वायरल वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पारंपरिक परिधानों में बप्पा के स्वागत में दिखाई दे रहे हैं। घर के बाहर पूरी सजावट की गई थी और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। बप्पा को लेकर आया ट्रक भी फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था।

श्लोका मेहता भी रहीं मौजूद

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी इस मौके पर तैयार नजर आईं। एंटीलिया को रोशनी और फूलों से सजाया गया था, वहीं पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहे। इस आयोजन की झलकियां सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

बॉलीवुड सितारों ने भी मनाया गणेशोत्सव

अंबानी परिवार के अलावा बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया। इनमें सोनू सूद, भारती सिंह, हंसिका मोटवानी, अंकिता लोखंडे-पराग त्यागी और युविका चौधरी शामिल रहे। बता दें कि यह उत्सव 27 अगस्त से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों तक चलेगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top