🕒 Published 1 month ago (10:23 PM)
पानीपत। हरियाणा की बेटी और ‘वंडर गर्ल’ के नाम से मशहूर समालखा की जाह्नवी पंवार ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्हें IIT दिल्ली में PhD प्रोग्राम में एडमिशन मिला है, जिसके साथ ही वह देश की सबसे कम उम्र की PhD स्कॉलर बन गई हैं।
जाह्नवी ने बताया कि उन्हें देशभर से चयनित 5 मेधावी छात्रों में जगह मिली है और अब वह फोक लिटरेचर (लोक साहित्य) विषय पर रिसर्च करेंगी। उन्होंने पहले प्रयास में GATE परीक्षा, IIT दिल्ली की लिखित परीक्षा और पांच प्रोफेसरों के इंटरव्यू राउंड को सफलतापूर्वक पास किया।
कम उम्र में बड़े मुकाम
- 11 वर्ष की उम्र में हरियाणा बोर्ड से 10वीं पास
- 13 साल में CBSE से 12वीं उत्तीर्ण
- 16 वर्ष में ग्रेजुएशन पूरा
- 18 साल की उम्र में इंग्लिश में MA
- देश की सबसे कम उम्र की पोस्ट ग्रेजुएट
भाषाओं में माहिर, लहजों की खिलाड़ी
जाह्नवी के पिता के मुताबिक, उन्हें 9 देशों की अंग्रेज़ी बोलने की शैली में fluency है। वह फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट हासिल कर चुकी हैं और जापानी भाषा में परीक्षा देने वाली हैं। फिलहाल, वह स्पेनिश सीख रही हैं।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स
जाह्नवी न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी मजबूत उपस्थिति है।
- YouTube चैनल: 2.27 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स
- Instagram: करीब 10 लाख फॉलोअर्स
भविष्य की सोच: नौकरी नहीं, सेवा करेंगी
जाह्नवी ने बताया कि वह पीएचडी के बाद किसी कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहतीं। उनका सपना है कि भारत के बच्चों और युवाओं को अंग्रेज़ी और मातृभाषा दोनों में दक्ष बनाया जाए। वह इसी मिशन पर काम करेंगी।