🕒 Published 6 days ago (2:22 PM)
मुंबई: 90 के दशक की जब बात होती है तो कुछ नाम ऐसे होते हैं जो न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने विवादों के चलते भी चर्चा में रहे। ममता कुलकर्णी उन्हीं में से एक हैं — एक समय की सुपरहिट अभिनेत्री, जो अब साध्वी के रूप में अध्यात्मिक जीवन जी रही हैं। उनकी जिंदगी बॉलीवुड की चकाचौंध से लेकर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और जेल की चर्चाओं से होती हुई एक शांत जीवन की ओर मुड़ गई।
बॉलीवुड में शानदार शुरुआत
ममता कुलकर्णी का जन्म मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। उन्हें बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया आकर्षित करती थी। 1992 में फिल्म ‘मेरा दिल तेरे लिए’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘तिरंगा’ (1993) से मिली। इस फिल्म में राजकुमार और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर ममता ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
इसके बाद ममता ने ‘करण अर्जुन’, ‘भूकंप’, ‘क्रांतिवीर’, ‘वक्त हमारा है’, ‘आशिक आवारा’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और 90 के दशक की टॉप हीरोइनों में शुमार हो गईं।
अंडरवर्ल्ड से जुड़े रिश्तों की चर्चा
जब बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन अपने चरम पर था, तब ममता कुलकर्णी का नाम छोटा राजन जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जोड़ा गया। उस समय कई मैग्ज़ीन और रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि दोनों के बीच नजदीकियां थीं। यह चर्चा ममता की फिल्मी करियर पर भी असर डालने लगी।
2000 के बाद उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और उनके विदेश (खासतौर पर दुबई) में बसने की खबरें सामने आने लगीं।
ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से रिश्ता और कानूनी पचड़े
2016 में ममता एक बार फिर सुर्खियों में आईं, लेकिन इस बार वजह थी — एक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश। उनके कथित पति विक्की गोस्वामी, जो एक कुख्यात ड्रग तस्कर था, के साथ उनका नाम जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी की खबरें सामने आईं और दावा किया गया कि ममता भी ड्रग तस्करी के मामलों में आरोपी हैं। कुछ रिपोर्टों में यह तक कहा गया कि उन्हें 12 साल की सजा हो सकती है।
हालांकि ममता ने इन आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनका जीवन अब पूरी तरह आध्यात्मिक है।
ग्लैमर से संन्यास, अब साध्वी का जीवन
चौंकाने वाली बात यह रही कि ममता कुलकर्णी ने अब ग्लैमर और विवादों से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने एक आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए साध्वी का जीवन स्वीकार किया। वे खुद को अब योग और ध्यान के जरिए ईश्वर से जुड़ा हुआ मानती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने महामंडलेश्वर पद की दीक्षा भी ली, हालांकि इस पर भी विवाद हुआ।
वर्तमान में ममता कुलकर्णी खबरों और कैमरों से दूर शांत जीवन जी रही हैं। कुछ इंटरव्यू में वे ध्यान, साधना और आत्मिक उन्नति की बातें करते हुए देखी गईं, जहां उनका रूप पूरी तरह बदल चुका था — अब वह साड़ी और साध्वी के वस्त्रों में दिखाई देती हैं।