यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरौली कस्बे के कोट माजरी गांव में वन माफिया परविंदर ने वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं। आरोपी ने देसी कट्टे से फायरिंग भी की, लेकिन कोई पुलिसकर्मी गोली लगने से बच गया। फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है, वहीं पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है।
विषयसूची
खैर तस्कर ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला
परविंदर परविंदर द्वारा खैर की तस्करी की शिकायतों के बीच सोमवार देर रात पुलिस टीम उसे पकड़ने को कोट माजरी पहुंची थी। आरोपी ने पुलिस को देखकर गुस्से में आकर टीम पर हमला बोल दिया। उसने थाना प्रभारी की उंगली को अपने दांतों से बुरी तरह से काटा और एक पुलिसकर्मी को ईंट से मारकर घायल कर दिया। इसके अलावा थाना प्रभारी के ड्राइवर को भी दांतों से गंभीर चोटें पहुंचाईं।
आरोपी का परिवार भी पुलिस पर हुआ हमला करने उतरा
हमले के बाद परविंदर का परिवार भी पुलिस टीम पर टूट पड़ा। पुलिसकर्मी सुरक्षा में आए और मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई जारी
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि परविंदर पर पहले भी खैर तस्करी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल परविंदर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

