हिमाचल के कांगड़ा में विदेशी टूरिस्ट ने झरने का उठाया कचरा, वायरल वीडियो ने उठाए सवाल

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 week ago (9:40 PM)

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हर भारतीय को सोचने पर मजबूर कर सकता है। एक विदेशी सैलानी को झरने के किनारे बिखरे प्लास्टिक और अन्य कचरे को साफ करते हुए देखा गया, जबकि वहां मौजूद भारतीय पर्यटक न केवल अनदेखी करते हैं बल्कि कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देते।

&nsp;

कचरा उठाता दिखा विदेशी पर्यटक
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी टूरिस्ट झरने के आसपास फैली गंदगी को एकत्र करता है और पास के डस्टबिन में डाल देता है। इस दौरान झरने के नज़ारे का आनंद ले रहे कुछ भारतीय कपल बस उसे देखते रहते हैं या पूरी तरह अनदेखा कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निखिल सैनी नामक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “दुख की बात है कि हमारे देश में एक विदेशी व्यक्ति प्रकृति को हमसे ज्यादा सम्मान देता है। जबकि हम भारतीय खुद की ही धरती को गंदा करने से नहीं चूकते।”

लोगों को बदलने की जरूरत
निखिल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि इसके लिए सरकार को दोष देना सही नहीं है। अगर हमें भारत को स्वच्छ बनाना है तो लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव लाना होगा। विदेशी पर्यटक की जिम्मेदारी और सफाई के प्रति जागरूकता की तारीफ की जा रही है, जबकि वहां मौजूद भारतीयों के रवैये की आलोचना हो रही है।

Leave a Comment