FIFA Club World Cup 2025: फ्लेमेंगो ने चेल्सी को 3-1 से हराया

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (2:06 PM)

फिलाडेल्फिया : FIFA Club World Cup 2025 फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप डी मुकाबले में ब्राजीलियन क्लब फ्लेमेंगो ने इंग्लिश दिग्गज चेल्सी को 3-1 से शिकस्त दी । यह मैच अमेरिका के फिलाडेल्फिया के लिंकन फाइनेंशियल फील्ड स्टेडियम में खेला गया। मैच की शुरूआत में चेल्सी का दबदबा रहा । मैच के 13वें मिनट चेल्सी के पेड्रो नेटो ने फ्लेंमेंगो के खिलाफ गोल दागकर चेल्सी को बढ़त दिला दी। फर्स्ट हॉफ में फ्लेमेंगो कोई भी गोल नहीं कर सकी लेकिन सेकेंड हॉफ में फ्लेमेंगो ने जबरदस्त वापसी की।

निकोलस जैक्सन को  रेड कार्ड

मैच के 62वें मिनट में ब्रूनो हेनरिक ने गोल करके फ्लेमेंगो को बराबरी पर ला दिया। इसके महज 3 मिनट बाद ही डेनिलो ने गोल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। चेल्सी की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब सब्सटिच्यूट खिलाड़ी निकोलस जैक्सन को मैदान पर आने के सिर्फ चार मिनट बाद ही रेड कार्ड दिखा दिया गया। फ्लेमेंगो ने इसका पूरा फायदा उठाया। 83वें मिनट में वालेस यान ने तीसरा गोल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह फ्लेमेंगो के पक्ष में कर दिया।

Leave a Comment