हरियाणा : कुदरत का अनोखा करिश्मा, 24 वर्षीय महिला ने एकसाथ 4 बच्चों को दिया जन्म

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (7:31 PM)

सिरसा जिले से कुदरत के चमत्कार जैसा एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 24 साल की महिला रज्जो ने पहली बार मां बनने पर दो लड़कों और दो लड़कियों समेत चार बच्चों को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद मां और सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रज्जो की शादी एक साल पहले सिरसा के टीटू खेड़ा गांव निवासी सोनू से हुई थी। प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों ने तीन बच्चों की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में प्राइवेट जांच में पता चला कि बच्चे चार हैं। डॉक्टरों ने मां को विशेष देखभाल और सावधानी बरतने की सलाह दी।

14 मई को सिरसा के सिविल अस्पताल में रज्जो की डिलीवरी हुई। डॉ. राहुल गर्ग ने बताया कि डिलीवरी के दौरान ब्लीडिंग की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन समय रहते इलाज होने से मां और बच्चों की सेहत ठीक रही। डिलीवरी के बाद तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद सभी बच्चों को 4 जून को घर भेज दिया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मामले में मां और बच्चों की जान पर खतरा बना रहता है क्योंकि एक साथ चार बच्चों का बोझ मां पर चार गुना होता है। प्रेग्नेंसी में भी समय से पहले डिलीवरी का खतरा रहता है। रज्जो की डिलीवरी 32 सप्ताह में हुई, जबकि सामान्य रूप से 40 सप्ताह में होती है।

Leave a Comment