हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार सुबह गुरुग्राम स्थित उनके घर पर हुई गोलियों की बौछार की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। गैंग से जुड़े नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि यह फायरिंग उन्होंने की है।
विषयसूची
गैंग का आरोप – बेटिंग ऐप से बिगाड़े कई घर
गैंग द्वारा जारी पोस्ट में लिखा गया कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप का प्रचार कर कई परिवारों को बर्बादी की ओर धकेला है। यही वजह है कि उनके घर को निशाना बनाया गया। गैंग ने चेतावनी भी दी कि जो भी लोग सट्टे का प्रमोशन करेंगे, उन्हें कभी भी कॉल या गोली मिल सकती है।
घटना के समय घर पर कौन था?
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5.30 बजे तीन बदमाश बाइक से आए और घर के बाहर गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई, जबकि एल्विश के पिता का कहना है कि लगभग 25 से 30 राउंड फायर किए गए। उस समय घर पर एल्विश मौजूद नहीं थे। घर में केवल उनकी मां और केयर टेकर थे। राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
पहले भी हुए थे ऐसे हमले

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया और उनके फाइनेंसर के घर पर भी फायरिंग की घटना हो चुकी है। उस हमले की जिम्मेदारी भी भाऊ गैंग के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले में शामिल तीनों हमलावर कौन थे और गैंग द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई क्या है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी घायल या नुकसान की पुष्टि नहीं की है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

