कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स पर फिर से फायरिंग हो गई है । इसी जिम्मेदारी लारेस बिश्नोई गैंग ने ली है। अब इसकी वजह भी सामने आ गई है । वजह है सलमान खान । कपिल शर्मा के कैफे पर इस बार 6 राउंड फायरिंग हुई है. हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कपिल के कैफे पर एक महीने में ही यह दूसरी बार हमला हुआ है।
जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा
इसके बाद कपिल शर्मा को एक धमकी भरा ऑडियों भी मिला है ।ऑडियों में कहा गया है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा। लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक धमकी भरा ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से यह अंदाजा लग गया है कि कपिल के कैफे में क्यों गोलियां चली है। ऑडियो में एक्टर सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सलमान को उद्घाटन पर बुलाया इसलिए फायरिंग की, जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा। बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने नेक्स्टफ्लिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के उद्घाटन पर सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था। यही हमले की वजह बन गई । इसी के चलते कपिल पर यह अटैक किया गया है । धमकी में यह भी कहा गया है कि अगली बार चेतावनी नहीं गोली मारेंगे ।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


