दिल्ली पुलिस के मालखाने में अचानक भड़की आग, 100 से ज्यादा जब्त गाड़ियां जलकर पूरी तरह नष्ट

By Ankit Kumar

🕒 Published 4 months ago (5:23 AM)

दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित पुलिस मालखाने में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखी 100 से अधिक जब्त गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस घटना के संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।

घटना की जानकारी दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर मिली, जिसके तुरंत बाद दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम मौके पर पहुंची। शुरू में माना जा रहा था कि लगभग 50 वाहन आग की चपेट में आए हैं, जिनमें दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। हालांकि, बाद में स्थिति और गंभीर हो गई और यह संख्या 100 से अधिक पहुंच गई। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में तीन घंटे से भी अधिक का समय लगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मालखाने में जब्त गाड़ियों में कई ऐसे वाहन भी थे, जिन्हें विभिन्न आपराधिक मामलों के तहत सीज किया गया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया, जिसे दूर से ही देखा जा सकता था।

घटना के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी प्रभावित गाड़ियों की जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इनमें कई दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां भी शामिल थीं, जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर मालखाने में रखा गया था।

इस आगजनी के मामले में मुआवजे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जली हुई गाड़ियों के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। वाहन मालिक केवल अपनी गाड़ी की बीमा राशि का ही दावा कर सकते हैं, यदि उनके पास बीमा मौजूद हो।

आग लगने के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं।

अधिक जानकारी और ताज़ा ख़बरों के लिए जुड़े रहें hindustanuday.com के साथ।

Leave a Comment

Exit mobile version