अब कबूतरों को दाना डाला तो खैर नहीं । यह मजाक तो कतई नहीं है

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 7 hours ago (1:07 PM)

अब कबूतरों को दाना डाला तो खैर नहीं । यह मजाक तो कतई नहीं है । बिल्कुल सत्य है। अब बताते हैं आखिर कहानी क्या है । मुंबई के माहिम क्षेत्र में एक मामला दर्ज (FIR for Feeding Pigeons) किया गया है । मामला है कबूतरों को दाना डालने का । एफ आई आर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है । इस व्यक्ति ने चलती गाड़ी से कबूतरों का दाना डाला था ।

सार्वजनिक स्थलों पर कबूतरों को दाना डालने पर रोक

यह कार्रवाई बॉम्बे हाईकोर्ट के हाल ही में आए आदेश के बाद की गई है । आदेश में अदालत ने सार्वजनिक स्थलों पर कबूतरों को दाना डालने पर रोक लगाई थी । साथ ही यह भी आदेश दिया गया था कि जो भी व्यक्ति इसका उल्लघंन करे उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए ।

देश का पहला मामला,FIR for Feeding Pigeons

यह देश का पहला मामला है जब किसी व्यक्ति पर सिर्फ कबूतरों को दाना डालने की वजह से पुलिस केस दर्ज किया गया है। इससे यह साफ है कि प्रशासन अब इस मुद्दे को लेकर बेहद सख्त हो गया है। बता दें कि 30 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पशु प्रेमियों द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएमसी (BMC) को निर्देश दिए कि वह सार्वजनिक जगहों पर दाना डालने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करे और जरूरत पड़ने पर FIR भी दर्ज की जाए।

कोर्ट के निर्देश में क्या कहा गया

कोर्ट ने BMC को यह भी कहा कि शहर के कबूतरखानों में कबूतरों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं । कोर्ट ने यह भी नोट किया कि प्रशासन द्वारा स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद लोग अब भी कबूतरों को दाना डाल रहे हैं । साथ ही, हाईकोर्ट ने संबंधित याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों को इस काम से नहीं रोका जा सकता और उन्हें अपना दायित्व निभाने दिया जाना चाहिए।

Leave a Comment