नहीं रहे 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह , फार्च्यूनर गाड़ी ने मारी थी टक्कर

By Sunita Singh

🕒 Published 3 weeks ago (11:57 AM)

114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई । दुर्घटना उस समय हुई जब फौजा सिंह जब फौजा सिंह टहलने के लिए निकले थे । पुलिस ने आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान 32 साल के अमृतपाल के रूप में हुई है, जो जालंधर की करतारपुर सब-तहसील के दासूपुर गांव का रहने वाला है । आरोपी अमृतपाल पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर-इरादतन हत्या के मामले में FIR दर्ज की गई है।

“मेरा टर्बन्ड टॉरनेडो अब नहीं रहा”

फौजा सिंह दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट थे, 114 साल की उम्र के बावजूद अपनी फुर्ती और जिंदादिली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई मैराथन भाग लिया है । फौजा सिंह  ने 89 साल की उम्र में मैराथन दौड़ना शुरू किया था। वह लंदन, न्यूयार्क और हांगकांग जैसे फेमस मैराथन तक में भाग ले चुके थे। यहां तक की दिवंगत रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्हें सम्मानित किया था। 

फौजा सिंह की मौत पर लोगों ने दुख जाहिर किया था।  उनकी जीवनी ‘द टर्बन्ड टॉरनेडो’ लिखने वाले पंजाब के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त खुशवंत सिंह फौजा सिंह की मौत की खबर सुनकर टूट गए थे। खुशवंत सिंह ने अपने x पर लिखा, “मेरा टर्बन्ड टॉरनेडो अब नहीं रहा। मेरे प्यारे फौजा, आपकी आत्मा को शांति मिले.”

Leave a Comment

Exit mobile version