🕒 Published 1 month ago (11:04 AM)
Faridabad | फरीदाबाद से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की सारी मर्यादा को तोड़ दिया है। जिस गली से रोजाना लोग गुजरते थे, उसी के नीचे 10 फीट गहरे गड्ढे में एक बहू की लाश दफन थी। दो साल पहले शादी हुई तनु की हत्या कर दी गई और शव को उसके ही ससुराल की गली में दफना दिया गया।
दो साल पहले हुई थी शादी
यह मामला फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र के रोशन नगर इलाके का है। तनु, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली थी, दो साल पहले अरुण नामक युवक से विवाह के बाद रोशन नगर आई थी। तनु के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही तनु को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
हत्या कर शव को दफनाया गया
तनु की हत्या के आरोप में उसके ससुराल वालों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से गली में 10 फीट नीचे से तनु का शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और इस मामले में ससुराल पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ससुरालवालों की बनावटी कहानी
तनु की बहन प्रीति ने बताया कि करीब दो महीने पहले तनु के ससुराल वालों ने कहा कि वह घर से भाग गई है। इसी बयान ने परिवार को चौंका दिया और उन्हें शक हुआ। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कई बार शिकायतों के बाद भी पुलिस टालती रही।
पड़ोसियों को भी था शक
तनु के पड़ोसियों ने भी इस घटना को लेकर खुलकर बात की। उनका कहना है कि दो महीने पहले तनु के ससुर ने गली में खुदाई करवाई थी। तब कहा गया था कि यह नाली का पानी निकालने के लिए किया जा रहा है। लेकिन कुछ दिन बाद ही बताया गया कि तनु घर से गायब हो गई है। इसी बात ने पड़ोसियों को भी ससुरालवालों पर शक करने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस की देर से कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल ऊषा कुंडू के मुताबिक एक हफ्ते पहले इस मामले में शिकायत की गई थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई और बीती रात गली से शव बरामद किया गया। फिलहाल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
रिश्तों की दरार और तंत्र का मौन
तनु की हत्या एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि दहेज की लालसा और सामाजिक चुप्पी कब खत्म होगी। पड़ोसियों ने शक होने के बावजूद चुप्पी साधे रखी और पुलिस भी समय रहते सक्रिय नहीं हुई। यह एक महिला के जीवन और न्याय दोनों के साथ अन्याय है।