Home » Blogs » Faridabad AC Blast: तीन की मौत, बेटा गंभीर

Faridabad AC Blast: तीन की मौत, बेटा गंभीर

फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। रात करीब तीन बजे पहली मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर में अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग और धुआं पूरे मकान में फैल गया।

दूसरी मंजिल पर फंसा परिवार

पहली मंजिल के लोग तो सुरक्षित बाहर आ गए, लेकिन दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार को निकलने का मौका नहीं मिला। जब बचाव दल ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पति, पत्नी और उनकी बेटी मृत मिले। परिवार का बेटा गंभीर हालत में मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया।

पड़ोसियों ने बताया डरावना मंजर

पड़ोसियों ने कहा कि धमाका बम जैसी आवाज के साथ हुआ। जब उन्होंने देखा तो पूरा मकान आग की लपटों से घिरा था। दूसरी मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था और धुआं फैलने से तीनों की सांसें थम गईं। वहीं घायल बेटे को ग्रिल से लटकते हुए देखा गया, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

दमकल विभाग की कार्रवाई

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

कॉलोनी में मातम

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता तो शायद तीन जिंदगियां बचाई जा सकती थीं। अब परिवार का बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top