Home » Blogs » नेपाल में वामपंथी ओली सरकार का पतन : मंगलवार को हिंसक प्रदर्शनों के बीच PM ओली का इस्तीफा, हेलीकॉप्टर में बैठकर भागे

नेपाल में वामपंथी ओली सरकार का पतन : मंगलवार को हिंसक प्रदर्शनों के बीच PM ओली का इस्तीफा, हेलीकॉप्टर में बैठकर भागे

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के चलते भारी दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया और हेलीकॉप्टर में बैठकर भागे। इस्तीफा देने से  कुछ देर पहले उनके घर पर हमला भी हुआ था । पीएम के इस्तीफे के बाद काठमांडू में जश्न शुरू हो गया है । पीएम से पहले गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने  कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।  प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

नेपाली संसद पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा

सोमवार को सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार को लेकर नेपाल में भड़की आग मंगलवार को भी जारी रही । राष्ट्रपति आवास, प्रधानमंत्री कार्यालय और नेपाली संसद पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया । हालांकि नेपाल में सरकार GenZ के आगे झुक गई है और सोशल मीडिया तो वापस भी आ गया है । लेकिन 19 युवाओं की सेना द्वारा फायरिंग में मौत के बाद । युवाओं की इन मौतों ने आग में घी डाल दिया है । इस गुस्से के चलते प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति निवास, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के घर पर जमकर तोड़-फोड़ की है । मौतों के बाद इस्तीफा देने वाले गृहमंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर पर भी आगजनी भी की है । रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी हमला हुआ । प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया ।

मंगलवार को प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की! राष्ट्रपति के घर में तोड़फोड़ की ! आज पुलिस द्वारा बल प्रयोग से एक छात्र श्रीयम चौलागैन की  मौत हो गई । इसके बाद तो प्रदर्शनकारी और भी भड़क उठे । मधेश प्रदेश, लुम्बिनी प्रदेश, गंडकी प्रदेश और सुदूर पश्चिम प्रदेश के कई मुख्यमंत्री दफ्तर प्रदर्शनकारियों के कब्जे में हैं ।  मंगलवार को संसद भवन के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़। कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शन को काबू करने के लिए बल प्रयोग भी किया। जिसमें ग्लोबल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र श्रीयम चौलागैन की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर खड़ी कार में आग लगा दी।

रबि लामिछाने की पार्टी के 21 सांसदों ने इस्तीफा दिया

नेपाल की चौथी सबसे बड़ी रबि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रबि लामिछाने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । रबि लामिछाने की पार्टी नेपाल सरकार के साथ गठबंधन में थी लेकिन जुलाई 2024 में गठबंधन से बाहर निकल गई थी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top