🕒 Published 1 month ago (12:39 PM)
किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर | Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ आज (3 जुलाई) दूसरे दिन भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा के बीच हो रही है, जिसके लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
खुफिया जानकारी पर चला सर्च ऑपरेशन
ताजा मुठभेड़ किश्तवाड़ के चतुरु इलाके के घने जंगलों में चल रही है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी यहां छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों के करीब पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल, पूरे इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है। जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी घायल हो गया है।
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए लिखा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है।” अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता।
अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा सख्त
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना किया था। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। यात्रा की सुरक्षा में लगभग 80 हजार जवान मुस्तैद हैं।
इससे पहले, 26 जून को उधमपुर में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के एक आतंकी को ढेर कर दिया था, जिसकी तलाश पिछले एक साल से की जा रही थी। किश्तवाड़ की यह मुठभेड़ बताती है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान लगातार जारी हैं।