🕒 Published 2 months ago (1:14 PM)
नई दिल्ली, 29 मई 2025-टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया के दिग्गज Elon Musk और अमेरिका के राष्ट्रपति Trump में Breakup हो गया है। मस्क ने ट्रंप सरकार के विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है और ट्रंप के महंगे बजट बिल “Big Beautiful की तीखी आलोचना की है।
Elon Musk ने एक्स पर की इस्तीफे की घोषणा
मस्क ने अपने इस्तीफे की घोषणा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा,“विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को सरकारी खर्चों में कटौती के प्रयासों का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरा DOGE मिशन समय के साथ सरकार चलाने का एक नया और बेहतर तरीका बनेगा।”