राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना : इलेक्शन कमीशन वोटों की चोरी करा रहा है,हमारे पास 100 प्रतिशत पुख्ता सबूत

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 17 hours ago (4:13 PM)

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष मोदी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो रहे है। आज उन्होंने चुनाव आयोग को लपेट लिया है चुनाव आयोग को चेतावनी के लहजे में उन्होंने कहा वोट चोरी हो रहीं है और अब हमारे पास Open and Shut Proof है कि चुनाव आयोग इस वोट चोरी में पूरी तरह से शामिल है । यह में हल्के में नहीं बोल रहा हूं । मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं । आप सबको पता लग जाएगा जैसे ही हमने इस सबूत को रिलीज किया पूरे देश को पता चल जाएगा कि इलेक्शन कमीशन वोटर चोरी करा रहा है ।

किसके लिए करा रहा है – बीजेपी के लिए करा रहा है । ओपन एंड शट है नो क्वेश्चन ।

हमारे पास सबूतों का Atom Bomb है

हमें मध्य प्रदेश के चुनावों में हमें संशय था । उसके बाद लोकसभा चुनाव हुए उनमें भी संदेह था महाराष्ट्र में वह थोड़ा आगे गया स्टेट लेवल पर हमें लगा कि यहां चोरी हुई है । एक करोड़ वोटर शामिल किए गए थे । फिर हम थोड़ा डिटेल में गए । हमने कहा देखो अब चुनाव आयोग तो मदद नहीं रहा है तो थोड़ी ग्राउंड रियलिटी में जाना है थोड़ा गहराई में जाना है तो हमने अपना ही इंवेस्टिगेशन कराया है । उसमें 6 महीने लगे और जो हमें मिला है- वो Atom Bomb है । फटेगा तो इलेक्शन कमीशन दिखेगा नहीं आयोग हिंदुस्तान में ।

इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

सबसे जरूरी बात जिसे मैं बड़ी गंभीरता से बोल रहा हूं । इलेक्शन कमीशन में जो भी यह काम रहे हैं Right From the Top to the Bottom ( ऊपर से नीचे तक )आप एक बात याद रखिए आपको हम छोड़ेंगे नहीं कुछ भी हो जाए क्यों कि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं यह Treason (देशद्रोह) है इससे कम नहीं है आप याद रखिए आप कहीं भी हो, रिटायर्ड हो कुछ भी हो हम आपको ढूंडकर निकालेंगे ।

चुनाव आयोग का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है । चुनाव आयोग आए दिन लगाएं जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजर अंदाज करता है । साथ ही हर दिन दी जा रही धमकियों के बावजूद, वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने के लिए कहता है।

Leave a Comment