Home » Blogs » फेसस उद्योगपति अनिल अंबानी पर ED की बड़ी कार्रवाई

फेसस उद्योगपति अनिल अंबानी पर ED की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से अधिक प्रॉपर्टीज को अटैच कर लिया है, जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹3,084 करोड़ बताई जा रही है। इनमें मुंबई के पाली हिल स्थित अनिल अंबानी का आलीशान घर ‘अबोड’ भी शामिल है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है, जो यस बैंक से लिए गए लोन के फंड डायवर्जन यानी पैसों के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। ED का कहना है कि यह कदम जनता के पैसों की वसूली के लिए जरूरी है।

24 जुलाई 2025 को भई ED ने की थी छापेमारी

यह अटैचमेंट आदेश 31 अक्टूबर 2025 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 5(1) के तहत जारी किया गया। यह कानून 2002 में ब्लैक मनी और अवैध लेनदेन को रोकने के लिए बनाया गया था। इससे पहले 24 जुलाई 2025 को ED ने रिलायंस ग्रुप की करीब 50 कंपनियों और 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं, 23 अगस्त को  फिर CBI ने भी अनिल अंबानी के घर पर रेड की थी।

यस बैंक से बड़े पैमाने पर लोन लेने का मामला

ED की जांच में सामने आया कि रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस (RCFL) ने 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से बड़े पैमाने पर लोन लिया था। यस बैंक ने RHFL में ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ का निवेश किया था। लेकिन दिसंबर 2019 तक ये लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बन गए और यस बैंक को ₹2,700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

फंड्स का रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियों में ट्रांसफर

जांच में यह भी पता चला कि इन फंड्स को रिलायंस ग्रुप की अन्य कंपनियों या फर्जी संस्थाओं में ट्रांसफर कर दिया गया। लोन अप्रूवल की प्रक्रिया में भी कई गड़बड़ियां थीं — जैसे कुछ लोन उसी दिन अप्लाई, अप्रूव और डिस्बर्स कर दिए गए, फील्ड वेरिफिकेशन और मीटिंग्स नहीं हुईं, और कई दस्तावेज अधूरे या ब्लैंक पाए गए।

देश के कई बड़े शहरों की प्रॉप्रटी अटैच की गई

अटैच की गई प्रॉपर्टीज देश के कई बड़े शहरों में फैली हैं — दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी। इनमें रेसिडेंशियल यूनिट्स, ऑफिस स्पेस और जमीन के टुकड़े शामिल हैं। सबसे चर्चित संपत्ति अनिल अंबानी का पाली हिल वाला घर ‘अबोड’ है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 16,000 वर्ग फीट है। इसमें हेलीपैड, स्विमिंग पूल, जिम, लाउंज और कार पार्किंग जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। अंबानी परिवार — अनिल, उनकी पत्नी टीना मुनिम अंबानी और बेटे जय अनमोल व जय अनशुल — इसी घर में रहते हैं।

इस मामले में दो FIR भी  दर्ज

CBI ने भी इस मामले में दो FIR दर्ज की हैं, जो यस बैंक द्वारा RHFL और RCFL को दिए गए लोन से जुड़ी हैं। इन मामलों में यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी संस्थाओं ने भी इस केस में ED को जानकारी दी है।

“सुनियोजित वित्तीय साजिश” के तहत हुआ सब कुछ : ED

ED का कहना है कि यह एक “सुनियोजित वित्तीय साजिश” थी, जिसमें फर्जी कंपनियों, गलत दस्तावेजों और लोन एवरग्रीनिंग (पुराने लोन चुकाने के लिए नए लोन देना) जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। जांच एजेंसी का फोकस अब उन सभी संपत्तियों और खातों का पता लगाने पर है जो इस फंड डायवर्जन से जुड़े हैं। फिलहाल ₹3,084 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है, और आगे और भी कार्रवाई की संभावना है।

यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 2025: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति की सम्पत्ति का विश्लेषण

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top