Home » Blogs » खंडवा में दुर्गा विसर्जन हादसा: पीएम मोदी और CM मोहन यादव ने जताया दुख, 11 लोगों की मौत

खंडवा में दुर्गा विसर्जन हादसा: पीएम मोदी और CM मोहन यादव ने जताया दुख, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक हादसा हुआ जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई। जानकारी के अनुसार, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में लगभग 20-25 लोग सवार थे। घटनास्थल पर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।

हादसा कैसे हुआ?

यह घटना पंधाना थाना क्षेत्र के अरदला कलां गांव की है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी। ट्रॉली में सवार लोग पानी में डूबने लगे। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिया पर खड़ा किया गया था, जहां से यह पलट गई और यह बड़ा हादसा हुआ।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पंधाना से भाजपा विधायक छाया मोरे भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में इलाज मिलेगा और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दिया मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी खंडवा और उज्जैन में हुए विजयदशमी हादसों पर गहरा दुख व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : काजोल-रानी के दुर्गा पंडाल में आलिया भट्ट, फैन ने हाथ पकड़कर खींचा लेकिन एक्ट्रेस ने शालीनता से किया हैंडल

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top