railway bridge broke down, पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाले कंडवाल स्थित चक्की खड्ड रेलवे पुल का बह जाना एक बड़ा हादसा बन गया है। पुल का पिलर और दो स्पैन गिर गए। यह घटना उस समय घटी जब लोग चक्की खड्ड के बढ़े हुए जलस्तर को देखने के लिए आए हुए थे । पुल टूटने के चलते कांगड़ा घाटी रेल मार्ग का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है । रेलवे विभाग ने ऐहतियातन पहले ही बारिश के चलते पठानकोट से जोगेंद्रनगर ट्रैक पर रेल सेवाएं स्थगित कर दी थीं।
railway bridge broke down
कहा जा रहा है कि इस पुल के गिरने का मुख्य कारण अवैध खनन है । खनन माफिया ने पुल के दोनों ओर खड्ड के प्रवाह को प्रभावित कर दिया, जिससे चक्की खड्ड पहले की तुलना में सिकुड़कर केवल 12-15 मीटर चौड़ा रह गया। यही कारण है कि पुल बह ढह गया । कांगड़ा घाटी रेल सेवा पर निर्भर लोगों को पहले उम्मीद थी कि बरसात थमने के बाद रेल सेवा फिर शुरू होगी और वे सस्ती यात्रा का लाभ ले सकेंगे। लेकिन अब इस पुल के गिर जाने से, बरसात के बाद भी कांगड़ा घाटी रेल सेवा बहाल नहीं हो पाएगी। याद रहे कि कुछ साल पहले भी इसी इलाके में रेलवे पुल गिर चुका है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह का बयान: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से क्यों दिया इस्तीफा?
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

